Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: तीन जिला पंचायत सीटों में दो सपा की झोली में तथा एक निर्दल प्रत्याशी ने मारी बाजी

संवाददाता-नूर मोहम्मद

अतरौलिया भाजपा का हुवा सफाया ।बता दें कि अतरौलिया ब्लॉक अंतर्गत तीनो जिला पंचायत सीटो पर नंदना क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार लछिराम वर्मा ने 9084 मतों से जीत हासिल की तो वही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निषाद पार्टी के मोहित यादव 6168 को वोटों से दूसरे ,भाजपा के शंकर प्रसाद 3604 वोट पाकर तीसरा स्थान मिला ।जिला पंचायत क्षेत्र बढ़या से निर्दल प्रत्याशी अपर्णा पत्नी शैलेश7630 मतों से विजई घोषित हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के चंद्रजीत यादव 6797 को हराया वही भाजपा के विजय तिवारी 3646 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जिला पंचायत क्षेत्र तेज़ापुर से सपा उम्मीदवार शीतला निषाद ने 5581 मतों से जीत हासिल की तथा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्र शेखर सिंह को 4003 मत पाकर दुसरे नम्बर पर वही भाजपा से चन्द्र जीत तिवारी 3967 वही बसपा के देव नारायण मिश्रा 3828 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि क्षेत्र के तीनों जिला पंचायत सीटों पर मुकाबले की लड़ाई हुई जिसमें प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के दौरान लोगों से अपने-अपने पक्ष में वोट देने की अपील की गई सपा ने तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे जिसमें 2 सीटों पर सपा ने विजय हासिल की वही एक सीट पर निर्दल प्रत्याशी ने जीत हासिल की। भाजपा की स्थिति काफी खराब रही जिसमें नंदना सीट से दमदार प्रत्याशी उतारने के बाद भी तीसरा स्थान हासिल करना पड़ा तो वही नंदना क्षेत्र से ही जमीनी नेता मोहित यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स