Breaking Newsअन्य खेलक्रिकेटखेल

IPL : पंजाब और केकेआर के बीच भिडंत

संवाददाता महेंद्र बाबू
पंजाब और कोलकाता के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। पंजाब की टीम पांच में से केवल दो मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं, कोलकाता 5 में से चार मुकाबले गंवाकर चौथे नंबर पर। चिंता की बात यह है कि कोलकाता आखिरी पांच मुकाबलों में पंजाब पर भारी रही है। वहीं, पंजाब के लिए खास बात उनके धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन है।

मुख्य बिन्दु जिन पर रहेंगी नजरें

1. केकेआर के खिलाफ क्रिस गेल 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जबकि इनके ही खिलाफ वह 54 छक्के भी लगा चुके हैं। आज उनके प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी।
2. पंजाब के खिलाफ शुभमन गिल पांच पारियों में ही तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उनकी औसत 104 है जबकि स्कोर 209 रन।
3. कोलकाता के खिलाफ के.एल. राहुल नौ पारियों में 297 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल सीजन में वह 55 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट के साथ 221 रन बना चुके हैं।
4. वरुण चक्रवर्ती की खराब फॉर्म कोलकाता के लिए चिंता का विषय। वह पिछले 4 मैचों में 8 की इकोनमी से 6 ही विकेट ले पाए हैं।
5. अहमदाबाद में 5 टी-20 मैच हुए हैं। जिनमें 3 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीते हैं। औस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

दोनों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन/रिले, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।

कोलकाता : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button