संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: नगर में कोड़ा गिरोह द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर पैसा उड़ाने की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करते हुए मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया इस आलोक में गठित टीम द्वारा नगर के सुप्रिया रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास छापामारी कर कोड़ा गिरोह के एक सदस्य शिवम कुमार 19 वर्ष पिता नंदकिशोर यादव ग्राम जुराब गंज नया टोला थाना कोड़ा जिला कटिहार को एक देसी लोडेड कट्टा के साथ धर दबोचा गया गिरफ्तार डिक्की तोड़ गैंग के सदस्य के पास से विक्की तोड़ने वाली एक चाभी एवं कवा च की 40 पुड़िया भी बरामद किया है पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी में कई डिक्की तोड़ की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है गठित टीम में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के अलावे दरोगा मुमताज आलम उदय पासवान एवं सुधा कुमारी शामिल थी