Breaking Newsबिहार

Bihar News: जीएमसीएच में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष 24×7 की तर्ज पर रहेगा कार्यरत।

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के दृष्टिगत तथा आमजनों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या-06254-295144 है।

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा नियंत्रण कक्ष के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 नियंत्रण कक्ष 24×7 की तर्ज पर अचूक रूप से संचालित किया जाय। नियंत्रण कक्ष में एक लॉग बुक का संधारण किया जाय जिसमें प्राप्त होने वाले सभी कॉल्स की विवरणी दर्ज की जाय तथा संबंधित पदाधिकारी एवं डॉक्टर प्राप्त होने कॉल्स का त्वरित गति से निष्पादित करेंगे। साथ ही प्रतिदिन संध्या में दिन भर प्राप्त होने वाले कॉल्स, चिकित्सीय परामर्श से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को निदेश दिया है कि आमजनों को हर हाल में समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय एवं सभी की ससमय उपस्थिति भी सुनिश्चित करायी जाय। किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा कोविड अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों, नर्सेज, एल एंड टी, एम्बुलेंस ड्राईवर, सफाई कर्मी तथा अन्य कर्मियों सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में मनोयोग से पूरी तरह संवेदनशीलता के साथ कोविड मरीजों को समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय।

जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार का दायित्व श्री मदन कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा (मोबाइल नंबर-9939450720) को सौंपा गया है। साथ ही रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त, विनोद कुमार सिंह, प्रबंधक, बेतिया राज, डॉ0 विनोद प्रसाद, प्रचार्ज, जीएमसीएच, डॉ0 प्रमोद कुमार तिवारी, अधीक्षक, जीएमसीएच, डॉ0 अरुण कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, एवं डॉ0 सत्यसीलन भास्करण, एसएमओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, बेतिया को निरंतर अनुश्रवण, पर्यवेक्षण करते हुए बेहतर समन्वय स्थापित कर भर्ती मरीजों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सुनिश्चित किया गया है।

एसडीएम, बेतिया सदर तथा एसडीपीओ, बेतिया को नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए विधि-व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं पर निगरानी बनाये रखने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। साथ ही जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06254-295144 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया है ताकि आमजन के उपयोग हेतु सुलभतापूर्वक उपलब्ध हो सके।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स