संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड क्षेत्र के शाहदुल्लापुर पंचायत के रसुलपुर गांव मे बुधवार की देर रात अचानक लगी आग से दो घर जलकर राख हो गया।जिससे घर मे रखा अनाज कपड़ें बर्तन, गहने, पलंग,चौकी किराना दुकान का सब समान नकद समेत सबकुछ जलकर राख हो गया।इस संबंध मे पीड़ित कृष्णा सिह और शंम्भू सिह ने बताया की रात मे सबलोग खाना खाकर सो ग्ए थे।आधी रात को नीद खुली तो देखा की घर मे आग लगा था।घर के लोग हल्ला करते हूए घर से बाहर निकले।हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हूए और चापाकल, बोरिंग चलाकर मिट्टी बालू,आदि फेक कर ग्रामीणों ने आग पर काबु पाया।लेकिन तबतक घर का सबकुछ जलकर राख हो गया था।

घर से कुछ भी नहीं निकाला जा सका।आग लगने के कारण का पता नही चल सका।वही लालगंज अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है।संबंधित हल्का कर्मचारी को क्षतिपूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट के लिए भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जाएंगी।