संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली।पातेपुर के सिमरवाड़ा पंचायत के रमौली दुर्गा स्थान मे चैती मां दुर्गा नवरात्रि को लेकर351कन्याओं के द्बारा गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।कलश मे जल भड़ी को लेकर सोमवार को गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ सरैया सोगम नुन नदी घाट पहुंची।
जहाँ प़डित पवन झा के मंत्रोच्चार के बाद पूरे विधि विधान के साथ कलश मे जल भड़ी कर कन्याओं5किलोमीटर की दूरी तय कर दुर्गा स्थान परिसर रमौली पहुंची।जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश को मंदिर परिसर मे स्थापित कराया गया।मंगलवार को कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र प्रारंभ होगा।कलशयात्रा से पहले मुख्य अतिथि जिला पार्षद सदस्य सह मुखियां पति अशोक कुमार राय ने सभी श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया।एवं सभी से मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिग बना कर चलने की अपील की।

कलशयात्रा मे मुख्य रूप से विनम्र द कुमार सिह, प्रमीला देवी, मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पार्षद सदस्य सह मुखियां पति अशोक कुमार राय,पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार साह,बैधराज,सुशील कुमार सिह, अजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर सिह, कौशल कुमार, हरेंद्र प्रसाद, बैजू प्रसाद सिह, कृष्णकांत सिह, सुनील कुमार, मुन्ना सिह, उमेश सिह, शंकर सिह, प्रहलाद सिह, वीपीन कुमार, राजीव कुमार, बैधनाथ राय,ललन पासवान आदि के साथ ही दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य एवं समस्त रमौली ग्रामवासी उपस्थित थे।