संवाददाता-मोहन सिह
बेतियां-बेतियां पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर शराब कारोबारियों शराब पीने वालो के विरुद्ध चलाएं ग्ए अभियान के तहत मनुआपुल थाना अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने गुरबलिया ग्राम मे छापेमारी कर शराब पीने और पिलाने के आरोप मे सुरेश महत़ो,रमेश पटेल एवं भोली महत़ो को 2लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।