संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर ओपी क्षेत्र के चकबजा गांव स्थित चौर से पुलिस ने मंगलवार की रात 60 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।धंधेबाज शराब को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी से अनलोड कर सुनसान स्थान पर रखा हुआ था।

इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर शराब को बरामद किया।छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया है।पुलिस ने मौके से एक बाइक को जप्त किया है।प्रभारी ओपी अध्यक्ष रामनाथ सिन्हा ने बताया कि कुल 522 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है। साथ ही एक बाइक भी बरामद हुआ है।