भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल(हयात नगर) प्रभारी निरीक्षक सतेद्र कुमार सिंह भड़ाना हयातनगर द्वारा आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगत संबंधित हल्का एवं चौकी प्रभारियों को साथ लेकर मय फोर्स के चौकी खिरनी के गांव खिरनी मोउद्दीनपुर, कमलपुर सराय, सारंगपुर, अमावती कुतुबपुर, भटौला, कैमा, नारंगपुर, बागड़पुर इम्मा बसला,सहरिया उर्फ सैण्डा एवं हल्का प्रथम के गांव जोगीपुर, धनैटा सोतीपुरा, हसनपुर मुनजब्ता, सिकन्दरपुर सराय, हैबतपुर, चन्दायन, आढौल, फत्तेहपुर उत्तमा, नंगला खोकर, कैली एवं ऐचौली आदि मतदान केंद्रो का भौतिक रूप से भ्रमण किया गया है। इस दौरान मतदान केंद्रो पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी जायजा लिया गया। और चुनाव के सम्बन्ध में गांव की संवेदनशीलता की स्थिति को भी परखा गया।
*उधर तमंचा कारतूस और चाकू सहित दो गिरफ्तार*
चौकी इंचार्ज सौंधन श्री धर्मेंद्र गौतम ने अपने सहयोगी कांस्टेबल शिवराज व बनी सिंह के सहयोग से रानी का तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मलखे पुत्र बुद्धू खां निवासी ग्राम ताजपुर घोसीपुरा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद के पास से एक तमंचा मय दो जीवित कारतूस तथा दूसरे अभियुक्त कलुवा पुत्र बुद्धू खां निवासी ग्राम ताजपुर घोसीपुरा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेजा गया है।