Etawah News: आग लगने से दो बीघा गेंहूँ की फसल नष्ट हुई

संवाददाता मनोज कुमार
इटावा: पिछली बीती दोपहर तकरीबन 12 बजे हाइवे स्थित मॉर्डन तहसील जसवंतनगर के पास अचानक किन्ही कारणों से गेंहूँ के खेत मे आग से जलकर फसल नष्ट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कोई कारण समझ में नहीं आया। परन्तु लोगो का ऐसा भी मानना है कि शायद किसी व्यक्ति ने अधजली सिगरेट या बीड़ी वहीं फेंक दी होगी जो हवा के साथ जलकर दो बीघा खेत को आग के लपटों में घेर लिया।
जिससे दो बीघा खेत के गेहूँ जलकर नष्ट हो गए। गेंहूँ के खेत में बिजली का हाई टेशन लाइन वाला लट्ठा लगा हुआ है। खेत में आग को लगा देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गई और कुछ ही समय बाद फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खेत के मालिक अजीत पुरवार पुत्र स्व. श्याम बिहारी पुरवार निवासी सदर बाजार जसवंतनगर ने बताया कि सड़क से सटे मॉर्डन तहसील के पास दो बीघा खेत में गेहूँ की फसल बोई गई थी जो कि पककर तैयार हो गयी थी। उनके खेत की देखभाल नगला खुमान निवासी राजेन्द्र पुत्र रामरतन करते थे। अजीत पुरवार ने खेत में गेहूँ के नुकसान के बारे में बताया की लगभग पचास हजार रुपये का नुकसान हो गया है