संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखण्ड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटौरी बुजुर्ग निवासी भुवाल गौड़ ग्राम प्रधान सदस्य पद के लिय दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे ।आपको बता दे कि भुवाल आपने गांव मे घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगना शुरू कर दिया है ।भुवाल इटौरी बुजुर्ग गांव से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी से चुनाव लड़ किस्मत आजमायेगे । दूसरी बार भुवाल गौड़ पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरकर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। भुवाल गौड़ अपनी टीम के साथ आपने गांव मे घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं । भुवाल गौड़ ग्राम पंचायत इटौरी बुजुर्ग गांव में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगा।
जिम्मेदार पद पर होकर गरीब असहाय की मदद करके क्षेत्र वासियो व ग्राम वासियों का चौमुखी विकास करने का ही मुख्य उद्देश्य है। फिर हाल प्रत्याशी ने क्षेत्र वासियों में चर्चाओं का विषय बना दिया है।उन्हें इटौरी बुजुर्ग की जनता का भरपूर प्यार सहयोग एवं स्नेह तथा आशीर्वाद मिल रहा है ।