संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक बुलाई गई। 24 मार्च को थाना किठौर क्षेत्र अंतर्गत सभी सम्मानित व्यक्ति एवम् प्रत्याशी प्रधान व्यापारी गण की आगामी होली त्योहार एवं ग्राम पंचायत के चुनाव के परिपेक्ष में शांति समिति की मीटिंग की गई जिसमें शासन द्वारा गाइड लाइन के बारे में अवगत कराया गया एवं समस्याओं के बारे में भी वार्ता की गई। मीटिंग बुलाने का मुख्य कारण होली का त्योहार व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्ती बरती जाए। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से किसी घटना को अंजाम न दे सके। यदि कोई भी व्यक्ति संधिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उसको बक्शा नहीं जायेगा।