मेरठ न्यूज: थाना देहली गेट पुलिस द्वारा बाल अपचारी गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद मेरठ में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के निर्देशन एव क्षेत्राधिकारी कोतवाली व थाना प्रभारी देहली गेट के कुशल नेतृत्व में थाना देहली गेट पुलिस द्वारा छतरी वाले पीर से अभियुक्त चाँद पुत्र सईद निवासी मोहल्ला बनबटान थाना देहली गेट मेरठ, को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त दिनांक 12 फरवरी को दो सम्प्रदायो के बीच हुए झगड़े में वांछित चल रहा था ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
श्री अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी कोतवाली मेरठ। व श्री राजेन्द्र कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक देहली गेट मेरठ। व मोहसिन अहमद थाना देहली गेट मेरठएल वी अमित कुमार थाना देहली गेट मेरठ। व सन्दीप कुमार थाना देहली गेट मेरठ।