संवाददाता दिलीप कुमार
आज दिनांक 18.03.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत चौधरी पेट्रोल पंप तिराहे पर यातायात पुलिस के जवान आरक्षी बृजपाल सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे,ड्यूटी के दौरान एक 05 वर्षीय बालिका रास्ता भटक गई थी और काफ़ी देर से तिराहे पर ख़डी थी | आरक्षी बृजपाल सिंह द्वारा बालिका से उसका नाम, पता पूछा तो बालिका ने अपना नाम रिया व पता औरैया जनपद के थाना एवराकटरा के ग्राम कुचेला बताया | आरक्षी बृजपाल सिंह द्वारा तत्काल संबंधित थाने से संपर्क किया गया एवं उसके परिजनों को सूचित किया गया |
सूचना मिलते ही बालिका के परिजन मौके पर पहुंच गए और अपनी बालिका को देख गले से लगा लिया | परिजनों द्वारा यातायात पुलिस में तैनात आरक्षी बृजपाल सिंह का शुक्रिया अदा किया गया और जनता द्वारा यातायात पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई |