Ambedkernager News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की पुत्र वधू ने किया शुरु क्षेत्र में जनसंपर्क

संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेकरनगर जिले के विधानसभा-आलापुर क्षेत्र अंतर्गत समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक स्व.भीम प्रसाद सोनकर की पुत्रवधु श्रीमती संगीता सोनकर ने आलापुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में जनता के सुख-दुख में शामिल हुई।ग्रामसभा-घरवासपुर निवासी-डा.मिथिलेश भार्गव,उमरी भवानीपुर के सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य रामविभूति द्विवेदी,ग्राम सभा सिपाह निवासी- हीरालाल मौर्य,पतराभार निवासी दूधनाथ यादव के पिता,ग्रामसभा समडीह निवासी सुनील यादव के माता के आकस्मिक निधन पर व लंगड़ी हाफिज निवासी-खुशी राम यादव के माता एवं पुनीत गोंड के यहां शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। इस मौके पर महिला सभा पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोरी यादव,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम आग्या यादव समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न यादव बब्लू, समाजवादी युवजन के जिला उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव,रामसुरेश यादव प्रबंधक,अजय पांडेय,दीपक सिंह,शिवनाथ सोखा,आकाश प्रजापति,सूर्य देव यादव सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।