संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर प्रखंड के अफजलपुर पुरैना खेल मैदान मे फुटबॉल का फाइनल मैच केशोपुर मुजफ्फरपुर बनाम शेरपुर शंकर हरदास चांदपुर फतह वैशाली की टीम द्बारा कोई गोल नही हो सका बाद मे टाई शूप मे चांदपुर फतह की टीम विजयी रही।विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन जबकि उपविजेता केशोपुर मुजफ्फरपुर टीम को जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज चौधरी ने शील्ड प्रदान किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व जिला पार्षद सीताराम राय,मुखियां मुस्तफा हसन,पूर्व मुखियां सोने लाल राय,समाज सेवी व व्यवस्थापक भोला प्रसाद यादव,शिक्षक सह व्यवस्थापक मनीष कुमार, आयोजन कमिटी के सचिव मो शनीम आलम,भाजपा नेता अजब लाल साह,सरपंच राम जप्पी राय,जगदीश
सिह,राजेश पासवान, मतोष कुमार, विनोद ठाकुर, राजदेव सिह,महेश्वर पासवान, मो निजाम,संकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, आदि हजारों दर्शक मौजूद थे।वही खेल से आपसी समरसता बढती है।जीत से उत्साह नही होना चाहिए।वही हार से निराश नही होना चाहिए।क्योंकि हार जीत खेल का पहलू है।कभी हार तो कभी जीत होती है।