Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत सुप्रसिद्ध श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी मुमुक्षु आश्रम थानेश्वर इंदौरपुर उर्फ घिनहापुर मे एंव माता भुजहिया देवी नसीरपुर छितौना मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की उमडी भीड़।आपको बतादें कि क्षेत्र के विभिन्न मंदिर परिसर में श्रद्धालु श्रद्धा भाव से पूजा अर्चन एवं शिवालय पर जल चढ़ाते हुए नजर आए बाबा ब्रह्मचारी जी का यह मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है और बड़े दूरदराज से लोग यहां पूजा अर्चना के लिए आया करते रहते है और वही सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी के महाराज के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया ।सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि शिवरात्रि तो हर महीने में आती है लेकिन महाशिवरात्रि पर्व वर्ष में एक बार आती है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इस बार साल 2021 में यह पर्व 11 मार्च गुरुवार को है। शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंदिरों में जलाभिषेक का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा । वहीं कामता प्रसाद शुक्ल ने बताया कि लोगों का मानना यह है कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन जल चढ़ाने से पति पत्नी खुशहाल रहते हैं उनके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का संकट नहीं आता है। और वही थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीएन तिवारी के नेतृत्व में मैं फोर्स के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मंदिर परिसर व मेला संपन्न हुआ। इस मौके पर हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश पांडे विजय यादव कांस्टेबल मनोज यादव होमगार्ड कपिल देव यादव महिला कांस्टेबल सेजल, दीनदयाल यादव राधेश्याम यादव बबलू मिश्रा सुनील यादव सुभाष यादव सचिन यादव सुमन गुलाब यादव प्रमोद यादव सुरेंद्र सोमनाथ शिव प्रसाद शुक्ला सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स