Breaking Newsबिहार

Bihar News: पातेपुर के भरतीपुर मे महा शिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा1551 कंन्याए हूई शामिल।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।पातेपुर के भरतीपुर चौक स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर परिसर से महा शिव रात्रि पर 1551 कन्याओं द्बारा गाजे बाजे दर्जनों हाथी घोड़े के साथ साथ भव्य कलश यात्रा गुरूवार को निकाली गई।भरतीपुर चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर से बलिगांव स्थित नुन नदी सौगम मे कलश मे जल भड़ी कर कन्याओं पहुंची।जहां आचार्य पंडित के मंत्रोच्चार के बाद कलश मे जल भड़ी कर कन्याओं10किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर शिव मंदिर परिसर भरतीपुर पहुंची जहां पंडीतो के मंत्रोच्चार के बाद मंदिर परिसर मेकलश स्थापित कर पूरे विधि विधान के भगवान शिव की पूजा अर्चना प्रारंभ की गई।कलश यात्रा के दौरान मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह शिव मंदिर भरतीपुर कमेटी के अध्यक्ष कपलेश्वर राय,बलिगांव पंचायत के मुखियां, संतोष वर्मा, डाक बाबु,तेज नारायण महतो,विनय झा,रविकेश आर्य,महेश राम, आदि के साथ समस्त ग्राम वासी एवं भरतीपुर चौक के व्यवसायी के साथ ही शिव मंदिर पूजा कमेटी के सभी सदस्य कलशयात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपस्थित थे।अहले सुबह से महिला पुरूष श्रद्धालु की भाड़ी भीड़ जल अभिषेक एवं पुजा अर्चना एवं कलशयात्रा मे शामिल होने के लिए शिव मंदिर मे उमड़ पड़ी थी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स