संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ थाने की पुलिस ने आज बुधवार को महुआ हाजीपुर सड़क मार्ग के फुलवरिया के पास गुप्त सूचना के आधार पर विशनपुरा गांव निवासी तपेश्वर सिह के पुत्र गौड़ी सिह को एक पिस्टल और दो जिदां कारतूस के साथ रंगेहाथों गिरप्तार किया गया है।जिसे पुलिस अभिरक्षा मे हाजीपुर भेज दिया गया है।उक्त आशय की जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णनंदन झा ने दी।