Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार किएजाने पर भ ड़के अधिवक्ता
संवाददाता सुशील चंद्रा
आगरा: बार एसोसिएशन खेरागढ़ में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पचौरी के साथ उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अंकुर कौशिक द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में बार एसोसिएशन बाह की ओर से एक डेलिगेशन अध्यक्ष सुभाष बाबू एडवोकेट की अध्यक्षता में से आया और खेरागढ़ तहसील पहुँचकर धरना प्रदर्शन में जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की । खेरागढ़ तहसील में पहुँच कर बार एसोसिएशन बाह के अध्यक्ष सुभाष बाबू, वीरेंद्र मिश्रा, रवि कांत उपाध्याय मनोज दुबे,वसीम पठान,चंद्र केतु, फरेंद्र गुर्जर ने विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने समस्या का निराकरण न होने तक विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।