संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर, जफराबाद और वृंदावन गांव मे लालगंज पुलिस, जिला पुलिस लाईन बल एवं मुजफ्फरपुर जिला से आए श्वान दस्ता के साथ विशेष अभियान के तहत शराब माफियाओं पर कारवाई की गई।जिसमें लगभग दो सौ दस लीटर देशी शराब भी बरामद की गयी।लेकिन इस छापेमारी मे किसी भी कारोबारी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है।थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विपल्व कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत एस आई एजाज आलम,पीएस आई सुनीँ कुमार एवं डीएपी फोर्स एवं श्वान दस्ता के साथ छापेमारी की गयी।थानाध्यक्ष ने ये भी बताया कि अभियान विशेष रूप से अवैध शराब के खिलाफ चलाई जा रही है और जारी रहेगा शराब माफियाओं के खिलाफ।