सुशील चंद्रा : कस्बा बाह में आज टीम भारतीय युवा संगठन की ओर से आगरा बाह स्टेट हाइवे पर फरैरा तिराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित कराए जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बाह को सौंपा।

ज्ञापन में टीम भारतीय ने मुख्यमंत्री से पूर्व प्रधानमंत्री की यादों को केवल उनके पैतृक गावँ तक ही सीमित न करने की मांग के साथ यह भी माँग की कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में भारत की एक अलग ही पहचान बनायी थी उनके किये गए कार्यों के कारण आज भारत के हर नागरिक के जेहन में उनकी यादें हैं इन यादों को और विरासत को आज सहेजे जाने की जरूरत है जिससे आने वाले समय मे भी लोग उनके योगदान के बारे में जान सकें।भारतीय राजनीति के अजातशत्रु बीजेपी के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के पैतृक स्थल बटेश्वर की विश्व मे एक अलग पहचान है जहाँ देश के ही नहीं विदेशों के भी लोग भी घूमने आते हैं। ऐसे में इस दिव्य पुरूष की यादों को सहेजे जाना आवश्यक है इसलिए फरैरा तिराहे पर सरकार को स्व अटल जी की प्रतिमा लगवानी चाहिए।प्रतिमा लगाए जाने की माँग करने वालों में टीम भारतीय के प्रमुख घनश्याम भारतीय, रजत शर्मा, प्रभात मिश्रा, सूरज शर्मा, आलोक समाधिया, नीतीश दुबे, गौतम मिश्रा,दीपू गुर्जर, गुल्लू चौधरी, मेहंदी हसन, राम पाठक, विनोद आदि लोग उपस्थित थे।