सुशील चंद्रा
आजादी के 70 साल बाद अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की जनता का सपना पूरा होने जा रहा है जिसका आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा शिलान्यास किया गया ।बता दें कि आजादी से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश के पिनाहट और मध्य प्रदेश के अंबाह और मुरैना के आवागमन के लिए उसेद घाट पर चंबल नदी पर आने जाने का मार्ग है जहां अब तक कोई पुल न होने से लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए नावों,स्टीमरों, और पांटून पुल का सहारा लेना पड़ता था जिससे कई बार लोग हादसे का भी शिकार हो जाते थे। नदी पर पुल के निर्माण के लिए दोनों ही प्रदेश के लोगों द्वारा मांग की जा रही थी उनकी मांग अब पूरी होती दिख रही है क्योंकि पिनाहट के उसैत घाट पर केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा आज 90 करोड़ रुपये की लागत से एक पुल के निर्माण की औपचारिकता पूरी करते हुए शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि चम्बल नदी पर पुल बनने से दोनों ही प्रदेश के लोगों को लाभ होगा।इस पुल की लागत 90 करोड़ रुपये होगी जो कि 3 वर्ष के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा और इससे उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों प्रदेश में आवागमन का रास्ता सुगम होगा।पुल शिलान्यास कार्यक्रम में बाह विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।