संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार स्थित ज्ञान निकेतन परिसर मे रविवार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी सौघ की बैठक जिला अध्यक्ष सरिता कुमारी की अध्यक्षता मे हूइ।जिसमें प्रखंड क्षेत्र की तमाम आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।बैठक मे आंगनवाड़ी सेविकाओं ने केन्द्र पर हो रहे समस्या पर गहन विचार विमर्श करते हूए एक ग्यारह सूत्री माऔगो का आवेदन सीडीपीओ राजापाकर को सौपेगा।रविवार को बैठक मे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनबाने मे सीडीपीओ कार्यालय का चक्कर काटने तथा प्रमाण पत्र हेतु नजराना लिए जाने का विरोध किया गया।तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत हेतू आंगनबाड़ी सेविकाओं को यूजर आईडी उपलब्ध कराया जाए।वही बीते वर्ष2018,2019एवं2020मे चयनित सेविका सहायिका का मानदेय का भूगतान अविलंब किया जाए।प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं कन्या सुरक्षा योजना का भी यूजर आईडी सेविकाओं को उपलब्ध कराया जाएं।कार्यकाल मे सेविका सहायिका को उचित सम्मान, कार्यालय मे बाहरी व्यक्ति ओ के प्रवेश पर रोक,2015से2020तक की अवधि मे काटे ग्ए मानदेय का भूगतान करने समेत11सूत्री मांगो की मांग सीडीपीओ से किया गया।बैठक मे जिला अध्यक्ष सरिता कुमारी,अनिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, सीता कुमारी, अंजली कुमारी, शबनम खातून,रेखा कुमारी, पूनम कुमारी,चंचल कुमारी, समेत सभी आंगनवाड़ी सेविका मौजूद रहे।