Breaking Newsबिहार

Bihar News: डाक अधीक्षक वैशाली मंडल धमेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे डाक मेला का आयोजन हुआ

 संवाददाता राजेंद्र सिंह 

पातेपुर प्रखंड के निलोरूकुन्दपुर स्थित मध्धक मे पंचायत सरकार भवन परिसर मे डाक अधीक्षक वैशाली मंडल धमेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे डाक मेला का आयोजन किया।इस कार्यक्रम मे डाक निरक्षक महुआ पंकज किशोर सिह, अवर डाक पाल अमरेंद्र कुमार, स्थानीय मुखियां राजू चौधरी, शाखा डाक पाल,लवलेश कुमार, मनीष कुमार, रंजन,अरविंद चौधरी, सुरेन्द्र राय,हिमांशु कुमार, उमेश पासवान, वार्ड सदस्य राकेश कुमार, आदि ने शिविर मे योगदान किया।जिला डाक अधीक्षक धमेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हूए बताया कि भारत सरकार के बेटी पढाओ बेटी बचाओ अतर्गत महात्मा कांक्षी योजना,10वर्ष तक आयु की बेटी अधिकतम दो का खाता खोला जा सकता है।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल14वर्ष तक जमा एवं 21वर्ष मे परिपक्वता,18वर्ष की आयु के बाद विवाह होने पर खाता बंद करने की सुविधा, न्यूनतम एक हजार अधिकतम कितना भी जमा किया जा सकता है।धारा80सी के तहत इनकम टैक्स मे छुट की सुबिधा उपलब्ध है।उन्होंने लोगो़ को जानकारी देते हूए बताया कि जीवन बीमा सेवाएं व जन सुरक्षा स्कीम बहुत ही फायदेमंद है।इसके तहत कम प्रीमियम अधिक लाभ अग्रिम प्रीमियम पर छुट आयकर मे छुट किसी भी डाक घर मे जमा की सुबिधा है।वही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र12रूपये मे 2लाख रूपये का दुघर्टना बीमा जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सिर्फ330रूपये मे 2लाख रूपये का जीवन बीमा18से50वर्ष के आयु वर्ग को किया जाता है।जिसका लाभ आपके बाद आपके परिवार को बीमा राशि मिलेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स