Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: 07 माह के बच्चे का अपहरण करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, मात्र 02 घण्टे के अन्दर बच्चा सकुशल बरामद।

संवादाता: मनीष गुप्ता

जनपद मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र से 26 फरवरी को शाहिब पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम केली थाना दौराला मेरठ के 6 माह के बच्चे शहादत का 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा उसके 5 साल के बच्चे के हाथ से छीन कर अपहरण करने की सूचना थाना दौराला को प्राप्त हुई । इस सूचना पर थाना दौराला पर मुकदमा अपराध संख्या 40/2021 धारा 364 आई.पी.सी. पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी दौराला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा एवं प्रभारी निरीक्षक दौराला को तत्काल निर्देशित कर लगाया गया था। बच्चे को ग्राम कैली के हासिम पुत्र जाहिद द्वारा बेचने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया गया था जिसे पुलिस टीम द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

Meerut News: Accused of kidnapping a child of 07 months arrested in a police encounter, the child was found safe within just 2 hours.

पूछताछ में अभियुक्त हासिम ने बताया कि बच्चा दीपांकर माहेश्वरी (लैब टेक्नीशियन) पुत्र डॉक्टर चैतन्य माहेश्वरी (एमबीबीएस एमडी मेडिकल कालेज मुजफ्फरनगर) निवासी सी 77 शास्त्रीनगर थाना मेडिकल मेरठ को साढ़े तीन लाख रुपये में देना तय हुआ था । हासिम द्वारा गौरव पुत्र अनिल ढाका निवासी जागृति बिहार थाना मैडिकल जनपद मेरठ के माध्यम से अपना बच्चा बताकर गुमराह किया गया तथा दिनांक 26 फरवरी को गाव कैली से साहिब के 06 माह के पुत्र शाहदत को अपहरण कर गौरव को दे दिया था । इस बाबत हासिम द्वारा 1 लाख रुपये एडवांस भी पूर्व में ही प्राप्त कर लिए गए थे। 27 फरवरी को गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हासिम पुत्र जाहिद निवासी ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष जाति मुस्लिम राजपूत की निशादेही पर अपह्रण की रकम 1,00,000/- रुपये ग्राम दादरी के पास चकरोड पर ईख के खेत से बरामद करायी तथा इसी दौरान अभियुक्त हासिम उपरोक्त ने उपनिरीक्षक श्री सुखवीर सिंह चौधरी की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किय गया जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किया ।

Meerut News: Accused of kidnapping a child of 07 months arrested in a police encounter, the child was found safe within just 2 hours.

पुलिस द्वारा आत्मरक्षरार्थ की गयी फायरिंग मे अभियुक्त हासिम उपरोक्त पैर मे गोली लगने से घायल हुआ जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 सरकारी पिस्टल 9 एमएम मैगजीन व 8 जिन्दा कारतूस 9 एमएम व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ । घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतू CHC दौराला भेजा गया है । थाना दौराला पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः – हासिम पुत्र जाहिद उम्र 25 वर्ष जाति मुस्लिम राजपूत निवासी ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
घटना स्थल से बच्चे को बेचने के एवज मे प्राप्त रुपये 1,00,000/- व अपह्त बच्चा शहादत उम्र 07 माह पुत्र श्री साहिब नि0 ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ ।
व एक पिस्टल सरकारी 9 एमएम कारतुस मैग्जीन व एक खोखा कारतूस। गिरफ्तार करने वाली टीमः- प्रभारी निरीक्षक श्री तपेश्वर सागर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ। व किरनपाल सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ। व महेन्द्र पाल सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ। व सुखवीर सिंह चौधरी थाना दौराला जनपद मेरठ। व जितेन्द्र कुमार सैनी थाना दौराला जनपद मेरठ। व इन्द्रजीत सिहँ थाना दौराला जनपद मेरठ। व प्रवीन कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ। व गौरव कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स