Breaking Newsबिहार

Bihar News: शोध मे बेहतर प्रदर्शन को ले छात्रा को प्राचार्य ने किया पुरूस्कृत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर-राजकीय अभियंता महाविद्यालय अफजलपुर के रिसर्च डेवलमेंट मे शोध कार्य को ले काँलेज बेहतर प्रदर्शन करने वाले तृतीय वर्ष की छात्रा को प्राचार्य व प्रबंधन ने पुरस्कार किया है।काँलेज की छात्रा व वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पौनीहसनपुर गांव निवासी सुनील की पुत्री रत्ना प्रिया ने आई टी के क्षेत्र मे अपने शोध से रिसर्च पेपर इंटरनेशनल कांफ्रेंस मे बेहतर प्रदर्शन की है।साथ ही ओ टू माँनिटरिग विद आई तो टी,स्मार्ट बिन विद आई तो टी मे शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के ले कर काँलेज के प्राचार्य डाँ अनंत कुमार ने प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि ऐसे शोध कार्य हेतू महाविद्यालय की तरफ से प्रोत्साहन एवं मार्ग दर्शन सदैव मिलता है।शोध मे बेहतर प्रदर्शन का श्रेय रत्ना प्रिया ने अफने प्राचार्य डाँ अनंत कुमार, एच ओ डी प्रोफेसर अंकुर उत्सव एवं प्रोफेसर अमित अभिषेक को दिया है।संस्थान की तृतीय वर्ष की छात्रा नीलू सुमन भी क्ई शोध मे लेखक कु अहम भूमिका मे शामिल है।महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर ने सराहना करते हूए कहा कि उन्हें ऐसे छात्र छात्राओं पर गर्व है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स