संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार नखली शराब बनाने वालो के विरूद्ध सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष हस्तिनापुर जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा ग्राम तारापुर से फतेहपुर प्रेम जाने वाले रास्ते पर से सुनील की ट्यूबवैल के पास से अभियुक्त मिथुन पुत्र हरपाल निवासी मौहल्ला मखदूमपुर कालौनी कस्बा व थाना हस्तिनापुर मेरठ को कच्ची अपमिश्रित शराब बनाते हुए पकडा जाना जिसके कब्जे से करीब 10 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब व 04 किलोग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद होना । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हस्तिनापुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ताकि गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जा सके।