Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News:- एनएसएस का सात दिवसीय शिविर हुआ प्रारंभ।

सुशील चंद्रा
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज में सात दिवसीय शिविर का आयोजन आरंभ हुआ जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की तथा पूर्व एनएसएस प्रभारी सतीश द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा में सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई।राष्ट्र सेवकों ने “उठे सम्मान के लिए उठे उठे’ “जगे सौराष्ट्र के लिए जगे जगे’ “स्वयं सजे वसुंधरा सजा दे” गीत गाकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत वाक्य मैं नहीं आप, प्रतीक चिन्ह एनएसएस बैच विषय वस्तु उद्देश्य एवं अन्य गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 7 दिन चलने वाले इस शिविर में स्वयंसेवको द्वारा लोगों को स्वच्छ भारत मिशन, मतदाता जागरूकता, साक्षरता अभियान, मिशन शक्ति, सड़क दुर्घटना, कोरोना से सुरक्षा आदि मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे।शिविर में विद्यालय के अनिल कुमार, सर्वेश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, राजवीर शर्मा, अशोक कुमार, रामबाबू, गुंजन गुप्ता तथा स्वयंसेवकों में मोहिनी, भूमि, राखी, श्रेया, दीक्षा, राजिता, सोनम, अंशु, प्रिया, प्रियंका, रोहित, अमन, प्रियांशु, विशाल पांडे आदि उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स