Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानसार वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस लालकुर्ती द्वारा इरफान पुत्र अहसान निवासी गुरुद्वारा के पास हंडिया मोहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 36/21 धारा 376 डी, 504 व 506 भादवि में वांछित था। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस संधिग्ध व्यक्ति वाहन व अभियुक्तों की चेकिंग करते हुए लालकुर्ती पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर पता चला कि अभियुक्त जीरो माइल पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। पुलिस द्वारा अभियुक्त की घेरा बंदी कर उसको गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सचिन कुमार, खुशवंत सिंह, सिद्धांत सिंह व पवन सैनी शामिल थे। थाना पुलिस द्वारा बताया कि पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में टीम बनाकर जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स