संवाददाता गुलाब चंद्र
थाना मानधाता बीते 16 जनवरी से लापता था किशोर लकी प्रजापति ,कल घर से कुछ दूर पर नाले में मिली थी लाश किशोर की गोली मारकर हत्या का मामला आया सामने परिजनों का आरोप बड़ी मिन्नत के बाद दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपार्ट पुलिस की लापरवाही से हुई छात्र की हत्या एसडीएम सदर ,एएसपी पूर्वी परिजनों को समझाने का कर रहे प्रयास मान्धाता एसओ सत्येंद्र राय के निलंबन एवं लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर डटे मृतक छात्र के परिजन एवं ग्रामीण मान्धाता थाना क्षेत्र के सराय सुजान का मामला ।