संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के साथ-साथ 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं जिससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके सपा पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करती है। आपको बता दें कि उक्त बातें पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने मदैनिया बाजार एवं जहाँगीरगंज में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्रनाथ तिवारी व कोषाध्यक्ष जितेंद्र निषाद के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा ।पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान नौजवान बेरोजगार व व्यापारी विरोधी हैं जिसको समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे और समाजवादियों का आंदोलन चलता रहेगा ।पूर्व मंत्री ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर अभी से पंचायत चुनाव के साथ-साथ 2022 के विधानसभा के चुनाव की तैयारी में लग जाए जिससे आने वाले समय में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके।पूर्व मंत्री बालगोविन्द त्रिपाठी, जितेंद्र निषाद, रामकोला भरत यादव, व वरिष्ठ सपा नेता चक्रधर त्रिपाठी की मौत के बाद परिजनों से मिलकर शोकसम्वेदना व्यक्त किया इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष रामसकल यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव विधानसभा अध्यक्ष भीमलाल कन्नौजिया मनोज यादव,बालगोविन्द तिवारी रामचंद्र वर्मा,राजकुमार यादव, रमेश मिश्रा प्रधान, रणविजय यादव रामचन्द्र वर्मा सूर्यभान यादव अवधेश गौतम दिलीप यादव दिव्यांशु भारती अखिलेश यादव सपा के वरिष्ठ नेता राम पलट गौतम युवा नेता अवधेश कुमार गौतम प्रत्यूष चौधरी अनवार अहमद हरेन्द्र गौतम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।