संवाददाता सुशील कुमार जरारा आगरा : आज भदावर इंटर कॉलेज बा आगरा के कक्षा 10 सेक्शन बी के छात्र प्रदीप की रेंजर साइकिल साइकिल स्टैंड से चोरी हो गई। छात्र की साइकिल उस समय चोरी हुई जब छात्र विद्यालय के अंदर क्लास ले ले रहा था। काफी प्रयास के बाद भी छात्र को साइकिल चोरी का कोई सुराग नहींं लगा।