संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा। बसरेहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुडीसर मैं विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति ही नजर आयी, ग्राम पंचायत खुडीसर मैं लगने वाले मजरा हरनाथपुर, डेरा बंजारे, नगला छत्ती, लोकनाथपुर, नगला जवाहर आदि मजरा के आम नागरिकों का कहना है केवल विकास के नाम पर कोई भी कार्य मानक की कसौटी पर खरा नहीं उतरा चाहे तालाब की सफाई के नाम पर लाखों के वारे न्यारे किए गए हो या अधूरे शौचालय तथा आवास के नाम पर जनता के साथ धोखा किया गया हो। अपात्रो को आवास उपलब्ध कराए गए, वह भी आज तक आधे अधूरे है जरूरतमंद प्रधानमंत्री आवास के लिए आज भी आस लगाए बैठे हैं वहीं लाभार्थी पंचम सिंह पुत्र वेदपराम का बना पशु टीन सेट कागजी साबित हुआ घटिया सामग्री घटिया किस्म की टीन सेट गवाही बना हुआ है निर्माणाधीन दीवाल बनने के बाद धराशाई हो गई। ग्राम पंचायत खुडीसर विगत 5 वर्षों में विकास के नाम पर घोर अनियमितताएं बरती गई कई बार शासन प्रशासन को भी अवगत कराया गया लेकिन शासन और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इसे नजरअंदाज किया जाता रहा यही कारण है की खुडीसर ग्राम पंचायत में आज आम जनता खुलकर सामने आकर ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य की जांच कराए जाने की मांग कर रही है जो भी मिलता उससे अपना रोना रोता दिखाई देते हैं अब पंचवर्षीय योजना में ग्रामपंचायत खुडीसर का विकास भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है।