Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: गौकशी कर रहे 02 शातिर गौतस्करों को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में दिनांक 15 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सरधना के आदेशानसार प्रभारी निरीक्षक सरूरपुर श्री अरविन्द कुमार के नेतृत्व में थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा करनावल खिवाई मार्ग पर गौकशी कर रहे दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस कार्यवाही के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी तथा मौके से करीब 90 किग्रा0 गौमांश एवं गौवंशीय अवशेष तथा गौकशी के औजार एवं तमंचा व कारतूस बरामद हुए। सरूरपुर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत खिवाई – करनावल मार्ग पर एक खेत में कुछ लोगों द्वारा गौकशी की जा रही है, गौकशी की सूचना पर पुलिस टीम पहुँची तो गौकशों द्वारा पुलिस को देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को देकर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाकर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा दो शाति अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्यवाही में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गयी। घायल अभियुक्त को उपचार हेतू सीएचसी सरूरपुर भेजा गया। मौके से करीब 90 किग्रा0 गौमांश तथा गौकशी के औजार – छुरी बुगदा इत्यादि तथा एक अभियुक्त के कब्जे से एक अदद् तमंचा 315 बोर , दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए , गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा – 307 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट एवं 3/5/8 गौवध अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- सफात उर्फ सफाक (उम्र करीब – 30 वर्ष ) पुत्र आबिद निवासी कस्बा खिवाई , थाना – सरूरपुर मेरठ (घायल)
2- फजरू (उम्र करीब – 55 वर्ष ) पुत्र उम्मेद निवासी कस्बा खिवाई , थाना सरूरपुर मेरठ ।
बरामदगी का विवरण-
1. ए क तंमचा नाजायज 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
2. गौकशी करने के औजार – छुरी, बुगदा ।
3. करीब 90 किग्रा0 गौमांश एवं अन्य गौवंशीय अवशेष ।
अभियुक्त सफात उर्फ सफाक का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 366/17 धारा – 457,380 भादवि, थाना – रोहटा मेरठ ।
2. मु0अ0सं0- 411/17 धारा – 379,411 भादवि, थाना – रोहटा मेरठ ।
3. मु0अ0सं0- 508/17 धारा – 147,148,149,307 भादवि , थाना – सरूरपुर मेरठ ।
4. मु0अ0सं0- 510/17 धारा – 25 आर्म्स एक्ट, थाना – सरूरपुर मेरठ ।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना सरूरपुर पर पंजीकृत अभियोगों का विवरण –
1. मु0अ0सं0- 15/20 धारा – 307 भादवि थान सरुरपुर मेरठ ।
2. मु0अ0सं0- 16/20 धारा – 25 आर्म्स एक्ट थाना सरूरपुर मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 -17/20 धारा- 3/5/8 गौवध अधि0 थाना सरुरपुर मेरठ ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स