Breaking Newsबिहार

Vaishali News : 20 किलो गांजा, दो आँल्टो कार सहित 2 तस्कर को सोनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार के निर्देश पर सोनपुर आरक्षी निरक्षक सह थानाध्यक्ष अकील अहमद के द्बारा बनाए ग्ए छापेमारी दल के सहयोग से गुरूवार को.एन्एच 19 ममता होटल के पास दो गांजा तस्कर को लाखो रूपये मुल्य के गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार वयक्ति का नाम अजय कुमार पिता राम एकवाल दूसरा रंजन कुमार पिता बासु राय है। यह दोनो गुरूवार को दो आँल्टो कार से गांजा बिदुपुर से सिवान की ओर ले जा रहे थे।सोनपुर डीएसपी को गुप्त सूचना मिलते के साथ डीएसपी ने थानाध्यक्ष को धर पकड़ करने का निर्देश दिया।

Sonpur police arrested 2 smugglers with 20 kg of cannabis, two Alto cars

परिणाम स्वरूप थानाध्यक्ष ने तत्क्षण तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए समय से एन्एच19पर पहुंचकर सिनेमा अंदाज मे आते हूए दोनो गाड़ी को दबोच लिया।एक गाड़ी पर सवार तस्कर पुलिस को देखते ही नर्वस हो गया तथा वह अपने गाड़ी को लेकर भागना चाह रहा था कि वह गढे मे लुढक गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।इस गाड़ी पर सवार तस्कर भागने का प्रयास किया और आगे जाकर गेट खोल कर फेक दिया और खेत मे एक मजदूर के समान काम करने का नाटक किया लेकिन गेट खोलते पुलिस देख ली थी।पुलिस वहां जाकर उसको पकड़ लिया।दूसरे गाड़ी पर सवार तस्कर दो थे उसमे से भी एक भाग गया तथा एक पुलिस द्बारा गिरफ्तार कर लिया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार ने थाने पर आयोजित एक प्रेस काँन्फ्रेस मे बताया कि बिदुपुर से जहां गांजा ले जा रहा था उसको भी पता लग गया तथा वह भी गांजा तस्करी का सम्राट बताया जाता है जो पिता पुत्र दोनो जेल यात्रा कर चुका है।और उसका गांजा तस्करी का काम करता है।

गिरफ्तारी के लिए जो टीम गठित किया गया था उसमे आरक्षी निरक्षक सह थानाध्यक्ष अकील अहमद के अलावे एस आई मनकेश्वर महतो,राजेश प्रसाद, एएसआई कुदन कुमार,पीएस आई निधि कुमारी, स्वेता कुमारी, धमेन्द्र कुमार,अजय कुमार,संजय सिह सहित क्ई पुलिस कर्मी शामिल थे।सोनपुर पुलिस की इस सफलता पर क्षेत्र के लोगो मे काफी हर्ष देखा जा रहा हे।सोधपुर मे जब से डीएसपी के पद पर अंजनी कुमार पदस्थापित हूए तब से इस क्षेत्र मे अवैध धंधेवाजो के ठिकानों पर निरंतर छापेमारी जारी है।तथ गिरफ्तार भी हो रहे है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स