Meerut News : एम एल सी चुनाव के चलते घंटा घर व रेलवे रोड पर जाम लग गया।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ जिले मे आज एम एल सी चुनाव हुआ। घंटा घर और रेलवे रोड चौराहे के पास बूथ होने की वजह से काफी जाम की स्थिति बनी रही। जाम की हालत को देखते हुए सीओ कोतवाली श्री अरविंद चौरसिया जी व देहली गेट थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेंद्र कुमार त्यागी जी ने जाम की स्थिति को देखते हुए मय फोर्स के साथ खुद चार्ज सम्भाला। दुसरी और दोपहर मे जिलाधिकारी व एसएसपी जी मय फोर्स के साथ घंटा घर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। वहा पर सर ने पुलिस प्रशासन के अन्य पुलिस स्टाफ से वार्ता की।
प्रशासन की तरफ से कानून व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिए गए थे। पुलिस प्रशासन ने बिना किसी परेशानी के एम एल सी चुनाव सम्पन्न कराया। मेरठ प्रशासन की ओर जिलाधिकारी, एसएसपी जी ने मय फोर्स के साथ मेरठ जिले मे जगह जगह चुनाव को लेकर विशेष रूप से निरिक्षण किया। और कानून व्यवस्था का जायजा लिया।