संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर(इटावा)भारतीय थल सेना की नासिक स्थित आर टी सेल इकाई में नायक सूबेदार के पद पर तैनात 44 वर्षीय दुर्वेश कुमार यादव का उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान , सैफई में बीती रात इलाज के दौरान निधन होगया। वह अपने गांव नगला डम्बर में छुट्टी पर आए थे।
यकायक उन्हें हृदय का दौरा पड़ा था, इसके बाद परिवारी रविवार को देर शाम इलाज को वहां ले गए थे, जहां आई सी यू में उन्होंने मौत के आगे हार मान ली।

प्रशासन को सूचना मिलने पर रात में ही उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। सेना मुख्यालय को सूचना दिए जाने पर उनके सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार को कानपुर से सोमवार दोपहर सूबेदार ब्रजेन्द्र सिंह और मेजर दिनेश देव के नेतृत्व में5 सदस्यीय सैन्य दस्ता नगला डम्बर गांव पहुंचा। इस सैन्य दस्ते की अंतिम सलामी के साथ स्वर्गीय दुर्बेश का अंतिम संस्कार उनके ज्येष्ठ पुत्र हरिंद्र ने नम आंखों से किया। भारत माता के इस सपूत सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास गांवों के हजारों लोग नगला डम्बर में नम आंखों के साथ एकत्रित हुए थे। मृतक अपने पीछे दो पुत्र, एक बेटी और पत्नी को छोड़ गए।