संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार हाजीपुर मुख्य सड़क के नयागांव20टोला के समीप दो बाईको की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई जिस घटना मे दोनों बाईक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।घायलो को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।इलाज के बाद दो वयक्ति को गंभीर हालत मे हाजपुर सदर रेफर किया गया।घटना के संबंध मे स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी श्यामनंदन राय ने बताया कि शनिवार की तड़के सुबह अपाचे और पेसन प्रो बाईक चालक के बीच जबरदस्त भिड़त हो गया जिस घटना मे दोनो बाईक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने सभी घायलो को आननफानन मे इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया, सभी को प्राथमिक, उपचार के बाद दोनो बाईक चालक को सर मे गंभीर चोट के कारण हाजीपुर सदर रेफर किया गया।घायलो मे एक बाईक पर सवार राघोपुर पहाड़पुर गांव के चंदन कुमार एवं गीता देवी वही दूसरे बाइक पर खुसरूपुर राघोपुर के मनीष कुमार बताया गया।वही घटना के बाद स्थानीय लोगो के द्बारा घायलो के परिजन को सूचना दे दिया गया