संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र अरना दक्षिण टोला गांव मे मंगलवार की सुबह पानी के मोटर और मोबाईल चोरी की घटना मे गांव के लोगो ने सुबह मे दो युवको पकड़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया।मामला है कि अरना गांव के विशनाथ सिंह का मोबाईल, शैलेश सिह और विरेन्द्र सिह का पानी का मोटर चोरी कर ली गई।सुबह मे गांव वालो की सहयोग से शक के आधार पर गांव के दो युवक आकाश सिह और रिषीकेश सिह फोन कर बुलाया पकड़ लिया।वे अपने मामा के यहां डुमरसन से आया और उसे पकड़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया।वही मामले मे पकड़े गये युवको के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के लोगो ने युवको को दबंगई से फोन कर बुलाकर मारपीट की गई।मामले मे अरना गांव निवासी हरिकिशोर सिह ने बताया कि शक के आधार पर लड़को को मोबाईल पर फोन करके बुलाकर शैलेश सिह के दरबाजे पर आधा दर्जन लोगो ने मारपीट करने लगे जिसे बचाने जाने के दौरान मारपीट की गई।जिसमे मै भी घायल हो गया।साथ ही छबरन कब्जा मे रखे युवक के साथ मारपीट कर थाना पुलिस को सौप दिया जाएगा।मामले मे थाना पुलिस जांच पड़ताल कर यही है।