संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।भगवानपुर-हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन्एच22 पर गुरूवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से भगवानपुर थाने के चौकीदार हूए घायल।इस संबंध मे घायल चौकीदार के परिजनो ने बताया भगवानपुर थाने के चौकीदार अरविंद कुमार और कमलेश कुमार दोनो हाजीपुर से आटो से भगवानपुरा अड्डा चौक पर उतरे ही थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मारते हूए भाग निकला।घटना के बाद परिजनो ने आननफानन मे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया।जहां से अरविंद कुमार गंभीर स्थिति को देखते हूए पीएमसीएच रेफर कर दिया।परिजनों ने बताया कि पीएमसीएच मे अरविंद की स्थिति गंभीर बनी हू्ई है।