संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर तहसील क्षेत्र के निकट सभी धार्मिक स्थलों पर बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनायी गयी छठ पूजा। आपको बता दें कि छठ पूजा का पर्व माताओं ने पुत्र की दीर्घायु रखा व्रत ।आइए जाने छठ पूजा का महत्व यह व्रत सूर्य भगवान उषा, प्रकृति,जल, वायु आदि को समर्पित है। इस पर्व को मुख्यतः बिहार में मनाया जाता है इस व्रत को करने से निसंतान दंपतियों को संतान सुख प्राप्त होता है। यह व्रत संतान की रक्षा और उनके जीवन की खुशहाली के लिए किया जाता है। इस पर्व को माताएं बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं। और अपने संतान के लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। इस पर्व का प्रचलन बिहार राज्य से शुरू हुआ था आज इसका प्रचलन उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में एवं गांवों में देखने को मिलता है। यह छठ पूजा ग्राम सभा शंकरपुर वर्जी, नसीरपुर सिंघल पट्टी, टंण्डवा भरतपुर, जयसिंहपुर, गनपत पुर सहित आदि गांवों में भी बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया।