संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे आज सुबह करीब 1:30 बजे टी आई ट्रैफिक सुनील कुमार जी ने यातायात के नियमो को लेकर लालकुतीॅ चौराहे से लेकर बेगमपुल तक ओचक निरिक्षण किया। ट्रैफिक पुलिस के एच सी पी सुरेश चन्द्र जी ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। सुरेश जी से बात की तो उन्होंने बताया कि आज सुबह 09:00 बजे से 01:30 बजे तक उन्होंने लगभग 28 चालान काटे। उन्होंने चालान काटने का कारण बताया कि सीट बेल्ट न लगाना, प्रदुषण, इंश्योरेंस, हेल्मेट के बिना नजर आए, यातायात के नियमो का उल्लंघन, रेड लाइट क्रास करना आदि। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उन्होंने वाहन चला रहे लोगो को हिदायत दी कि हेल्मेट और मास्क पहन कर घर से निकले। और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाऐ। वाहन को रोंग साइट न चलाऐ।