Breaking Newsबिहार
Vaishali News: गंगा स्नान को लेकर व्रतियों व श्रद्धालु की गंगा नदी तट पर भीड़ उमड़ पड़ी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर-लोक आस्था की महापर्व छठ पूजा बुद्धवार को नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ पर्व शुरू हो गया है।इसको लेकर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा नदी तट पर उमड़ पड़ी।इस दौरान विभिन्न गांव से छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं ने बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के नावानगर गंगा नदी तट पर स्नान करके पवित्र गंगा जल अपने घर ले जा रहे है।बुद्धवार को नावानगर गंगा नदी तट पर अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।भीड़ को देखते हूए बिदुपुर थाना पुलिस दल बल के साथ नजर आए।सुबह से ही हाजी9पुर महनार मुख्य मार्ग मायाराम हाट व बिदुपुर बाजार के निकट काफी जाम की समस्या बनी रही।महापर्व छठ पूजा को लेकर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं मे काफी खुशी देखी गई।