Breaking Newsबिहार
Vaishali News: पटेढी बेलसर ओपी के परवारा अफजलपुर गांव मे दिपावली की रात मे आग लग गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर ओपी के परवारा तथा अफजलपुर गांव मे दीपावली की रात आग लगने से दो घर जल ग्ए।इस अगलगी की घटना मे एक बाईक,नगद रूपये तथा घर के साथ अनाज भी जल ग्ए।परवारा गांव के गोपाल राय के घर मे पठाके से आग लग गयी।आग से घर मे रखा14क्विंटल गेहूँ, कपड़ा, साईकिल, एक बाईक सहित7500सौ रूपये नगद भी जल कर राख हो गया।दूसरी अगलगी की घटना अफजलपुर गांव निवासी शिक्षक देवेंद्र सिह के साथ हू्ई।उनके दालान मे दिया जलाने के दौरान आग पकड़ ली सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।




