Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

Meerut News: दिपावली के त्योहार को लेकर लालकुतीॅ और सदर बाजार मे लोगो की उमड़ी भीड़, पब्लिक मे कोरोना की डर नहीं।

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ शहर मे दीपावली पर्व को लेकर लालकुतीॅ और सदर बाजार मे शनिवार को खरीदारी के लिए लोगो की उमड़ी भीड़। कोविड 19 को लेकर लम्बे समय से सूनी पड़ी दुकानो मे रौनक देखने को मिली। मेरठ शहर मे सदर बाजार के दुकानदारो ने अपनी दुकानो को खुब सजाया। लोगो ने जमकर खरीदारी की और दुकानदारो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। हर साल की तरह इस साल बाजार मे लोगो की भीड़ नही थी। वही बाजारो मे भीड़ भाड़ के साथ लोगो ने खाने पीने की चीजो की भी खरीदारी जमकर की।

Meerut News: People gathered in Lalkuti and Sadar Bazar for the festival of Diwali, not afraid of Corona in public.

इस दौरान लोगो मे कोरोना का थोड़ा सा भी डर नही था।लोगों ने सोशल डिस्टेनसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई बिना मास्क के लोग फल,सब्जी,कपड़े,घर की साज सज्जा का समान व अन्य सामान की खरीदारी करते हुए देखे गए। दुसरी और प्रशासन ने अपना पुरा सहयोग करते हुए। शहर के मेन चौराहे बेगमपुल पर जाम नही लगने दिया। यातायात धीरे धीरे चलता रहा। और जनता को परेशानी न हो इस लिए हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने पुरा सहयोग किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स