संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर स्टेशन बाजार।गुरूवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर लोगो ने बिदुपुर स्टेशन बाजार मे जमकर खरीदारी की,विभिन्न वस्तुओं की दूकानो पर लोगो की भीड़ लगी हू्ई थी।दूकनदार दूकान को धनतेरस पर ग्राहकों के खरीदारी के लिए सजा कर रखे थे।,ग्राहको को आकर्षण के लिए दूकनदारो द्बारा विशेष तौर पर फूलो और रंग बिरंगा वस्तुओं से सजाया गया है।इस अवसर पर झाड़ू,इलेक्ट्रॉनिक सामान,और आभूषणो के दूकान पर महिला व पुरूष की भीड़ लगी हू्ई थी।इस अवसर पर हर तरह के लोग खरीदारी करते थे।विभिन्न दूकनदारो द्बारा धनतेरस पर खरीदारी के लिए छूट भी दिया गया है।इस अवसर पर दूकानदारों ने स्टाँक मे सामान रखे हूए थे जिसको बेचने के लिए उनके चेहरे पर खुशी थे।