संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : दीवाली व यातायात माह के चलते शहर में जगह जगह जाम पुलिस की बड़ी चुनौती है। इसी में शहर के पुरानी कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफ़िक संभालने में लगे चौकी प्रभारी बदरका शिव कुमार कुशवाहा व मुकेरीगंज निवासी सूरज जायसवाल के बीच विवाद का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया। सूरज के अनुसार वह सड़क किनारे बात कर रहा था तभी दरोगा आकर गाली गलौज किये तो विरोध करने पर मारपीट किये। मामले में एसपी सुधीर कुमार सिंह ने आरोप को खारिज कर कहा कि ट्रैफ़िक संभालने की जिम्मेदारी में लगे दरोगा से अनावश्यक रूप से बाइक सवार उलझ रहा था।