संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-घरेलू हिंसा रोकने के लिए आप कितने आगे है और क्या-क्या कर सके है।घरेलू हिसा क्या है और इससे क्या हानियाँ होती है।इसके लिए मंगलवार को महुँआ पीएससी मे हस्ताक्षर अभियान चलाया इस अभियान के तहत हस्ताक्षर कर लोगो ने घरेलू हिसा रोकने के लिए अपना विचार जताया।बताया गया कि घरेलू हिसा मे महिलाएं ज्यादा आती है।घर मे इस तरह कि हिंसा नही होनी चाहिए।महिलाएं लक्ष्मीपुर होती है और उन्हें खुश रखने से घर मे सुख समृद्धि आती है।यह भी बताया गया कि हिंसा विभिन्न तरह की होती है।चाहे मानसिक हो या शारिरिक वह हिंसा मे ही आते है।हम घरेलू हिंसा से बचे और परिवार तथा समाज को आगे बढाएं।यहां पीएससी मे सभी स्वास्थ्य कर्मियों डाँक्टर के अलावा अन्य लोगो ने हस्ताक्षर कर इस हिंसा पर विराम लगाने की आवाज उठाई।यह लोगो को बताया जा रहा है कि हम हिंसा से बचे और परिवार समाज को आगे बढाएं तभी तो देश आगे बढेगा।