संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाला शातिर अपराधी तमंचा संग धराया, घर में स्लॉटर हाउस पर छापा, साढ़े तीन कुंतल गौ मांस, उपकरण समेत 5 गिरफ्तार,
आजमगढ़ : थाना जहानागंज में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाला शातिर अपराधी अवैध तमंचा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार हुआ। थाना स्थानीय का अपराधी महताब आलम उर्फ आशिक पुत्र स्व0 शमीम ग्राम बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज जो विगत कई वर्षो से पुलिस की नजरो से लुक छूप कर चोरी व नकबजनी करता है वह सठियाँव की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमन्चा, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः 1. मु0अ0स0 240/20 धारा 307 भादवि 2. मु0अ0सं0 241/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट तथा 3. मु0अ0सं0 242/20 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्त का चालान न्यायालय किया। आपराधिक इतिहास 1-मु0अ0सं0 220/17 धारा 380/411 भादवि थाना जहानागंज, 2- मु0अ0सं0 2/18 धारा 41/411 थाना जहानागंज, 3-मु0अ0सं0 180/18 धारा 380/457 थाना जहानागंज, 4-मु0अ0सं0 214/18 धारा- 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली, 5-मु0अ0सं0 230/19 धारा- 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली, 6- मु0अ0सं0 42/20 धारा 380/457 थाना जहानागंज, 7. मु0अ0सं0- 240/2020 धारा 307 भादवि थाना जहानागंज, 8. मु0अ0सं0- 241/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानागंज, 9. मु0अ0सं0- 242/2020 धारा 41/411 भादवि थाना जहानागंज हैं। थाना गम्भीरपुर में गौ हत्या करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। मुखबीर खास सूचना मिली कि ग्राम मंगरावा रायपुर में बेलाल के घर के बरामदे में उसके परिवार के सदस्य तथा अन्य व्यक्ति गाय काटकर भारी मात्रा में उसका मांस बेच रहे है। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 3 क्विन्टल 40 कि0ग्रा0 600 ग्राम गौ मांस व दो अदद गाय की ताजा खाल खून लगा हुआ व दो अदद गाय का सिर खून लगा हुआ व दो इलेक्ट्रानिक मशीन तराजू व चार अदद दाँव / चापड व 05 अदद चाकू व 04 अदद मसकला ( रेती ) व लकड़ी का गोल ठेहा दो अदद व एक देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व दो मो0सा0 बरामद की गयी। गिरफ्तारशुदा 4 नफर अभियुक्तगण व अभियुक्ता 1.असरफ पुत्र शमसुद्दीन 2. शमसुद्दीन पुत्र मोहम्मद 3. सितारा पत्नी शमसुद्दीन निवासीगण मंगरावा रायपुर, थाना गम्भीरपुर 4. समीर पुत्र मारूफ निवासी कलन्दरपुर, थाना गम्भीरपुर व एक नफर बाल अपचारी माजीद पुत्र निशार अहमद निवासी मगरावा रायपुर थाना गम्भीरपुर को हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान मानवाधिकार व उच्चतम न्यायालय के आदेशो निर्देशों का पालन किया गया।थाना- बरदह में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। सूचना मिली कि मु0अ0स0- 317/17 धारा 41द0प्र0सं0 व 411/420/467/468/471 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभि0 अफसर नट पुत्र अली हसन सा0 हसनपुर बेलहरी थाना बरदह जो ट्रक पर खलासी है। इस समय दुबरा मंदिर के पास ट्रक से बालू उतरवा रहा है। पुलिस ने मौके पहुँच गिरफ्तारी बता कर अफसर नट को चालान मा0 न्यायालय किया गया। आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु कुल 55 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की